इस मुहूर्त पर इस विधि से करे सरस्वती पूजन एक वर्ष मे होगे कार्य अनुकूल
- Astro Mahesh Jyotishacharya Guru ji
- Jan 19, 2018
- 1 min read
सनातन कैलेंडर के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने के पांचवे दिन मनाया जाता है. यह त्योहार वसंत ऋतु के आने का सूचक है. बसंत पंचमी का त्यौहार खास तौर से मां सरस्वती के लिए जाना जाता है. इस दिन से होली की शुरुआत मानी जाती है. बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. वसंत पंचमी पूजा छात्रों और कलाकारों के लिए काफी महत्व रखती है. देवी सरस्वती को ज्ञान, कला, बुद्धि, गायन-वादन की देवी माना जाता है. बसंत पंचमी का दिन पढ़ने और लिखने की शुरूआत के लिए ही शुभ माना जाता है. जानिए बसंत पंचमी की पूजा का विधि विधान और शुभ मुहूर्त. इस मौके पर लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, पंचमी तिथि सूर्योदय और दोपहर के बीच रहती है. वसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजा करते समय सरस्वती चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. मुहूर्त वसंत पंचमी पूजा मुहूर्त सुबह 07:17 से शुरू है, इसकी अवधि 5 घंटे 15 मिनट तक रहेगी. पंचमी तिथि की शुरुआत 21 जनवरी 2018 रविवार को 15:33 बजे से है और इसकी समाप्ती 22 जनवरी 2018 सोमवार को 16:24 बजे तक बताई गई है. इस त्योहार पर पीले रंग का महत्व इसलिए बताया गया है क्योंकि बसंत का पीला रंग समृद्धि, ऊर्जा, प्रकाश और आशावाद का प्रतीक है. इसलिए इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनते और व्यंजन बनाते हैं.

Comentarios