top of page
Search

7 राशियों पर पड़ेगी राहु-केतु की अशुभ छाया की मार, बचने के लिए करें ये उपाय

  • Writer: Astro Mahesh Jyotishacharya Guru ji
    Astro Mahesh Jyotishacharya Guru ji
  • Aug 20, 2017
  • 2 min read

 18 अगस्त दिन शुक्रवार से राहु-केतु राशि परिवर्तन कर रहे हैं। राहु कर्क राशि में तो केतु मकर राशि में अपना स्थान बदलेंगे। यह परिवर्तन 18 अगस्त को सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर होगा। राशि बदलने से वृष,वृश्चिक,कुंभ और तुला वालों का समय बढ़िया रहेगा तो वहीं मेष, मिथुन,कर्क,सिंह, धनु,मकर, और मीन राशि वालों पर राहु-केतु की अशुभ छाया पड़ेगी। मिथुन- इस राशि के जातको में अनैतिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी। पैसों के लेन-देन और निवेश में सावधानी बरतें। केतु के कारण आपके सामने अचानक परेशानिया आ सकती है इसलिए इस दौरान जोखिम लेने से बचें। कर्ज लेने से बचें। उपाय- नीले कपड़े में तिल बांधकर हनुमान जी को चढ़ाएं कर्क- इस राशि वाले व्यक्तियों के लिए राहु केन्द्र यानि अपनी ही राशि में आ जाने के कारण आपको टेंशन बनी रहेगी और हमेशा आपके ऊपर नकारत्मक हावी रहेगी।परिवार में सदस्यों की सेहत को लेकर चिंता बढ़ सकती है साथ ही सदस्यों के बीच तनाव हो भी हो सकता है इसलिए धैर्य से काम लें।  उपाय- बूंदी के लड्डू पर 4 लौंग लगाकर हनुमानजी को भोग लगाएं सिंह-मन विचलित रहेगा। पारिवारिक तनाव रहेगा। दूसरों के पतन की भावना बढेगी। पार्टनर से दूरी बढ़ेगी। मेंटल टेंशन बढ़ेगी। अत्यधिक क्रोध रहेगा। अगर आपकी कुंडली में शत्रु ग्रह एक-दूसरे के साथ बैठकर संबंध बना रहे हैं, तो इसका जातक की साख और सेहत पर गहरा असर पड़ सकता है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। उपाय- अपने घर के मुख्य कमरे में चांदी से बना हुआ हाथी रखें ऐसा करने से आप के ऊपर से राहु-केतु पर प्रभाव कम होने लगता है। धनु- राहु-केतु के राशि परिवर्तन की वजह से इस वर्ष पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रुरत है। पिता के साथ रिश्तों में कुछ ग़लतफहमी पैदा हो सकती है। किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना की चपेट में आ सकते हैं। भाग्य कमज़ोर पड़ेगा। कर्मों में शिथिलता आएगी। उपाय- हर रोज काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं मकर- राहु के आठवें गोचर से काम सुख, देहिक सुख आयु, हैल्थ व यात्रा के क्षेत्र प्रभावित होंगे। राहु के गोचर के दौरान  स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं उत्पन्न होंगी। सड़क दुर्घटना के योग हैं। गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। बदनामी का भय सताएगा। उपाय- शनिवार को उड़द का दान करें । कुम्भ - राहु के कारण असमंजस या कन्फ्यूजन बढ़ सकता है। इससे कुछ गलत फैसले भी हो सकते हैं। राहु के कारण अचानक धन हानि भी हो सकती है। ऐसे में आपको पैसों से जुड़े फैसले सावधानी से लेने चाहिए। 

उपाय - गाय को रोटी खिलाएं 

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


Address

jyotish anusandhan kendra reg.

Contact

Follow

  • Facebook

9813739222

©2017 BY MAA DUKH HARNI. PROUDLY CREATED WITH WIX.COM

bottom of page